Saturday, April 20, 2019
मुझसे मत पूँछो की तुम्हारा प्यार कैसा है
मुझसे मत पूँछो की तुम्हारा प्यार कैसा है मेरे लिए ये मेरे बचपन जैसा है बेफ़िकर, खुला हुआ तेज़ हवाओं जैसाया बरसों के बाद वाली थकान की नींद जैसाजिसमे कब आँखें बंद होती हैं पता नहीं चलता बस नींद तोड़ने को जी नहीं करता
ये मेरे लिए मेरी माँ के हाथ के खाने जैसा हैउसके हाथ के चावल का भी अपना अलग स्वाद हैमेरे लिए ये मेरे स्कूल जैसा हैजो कब मेरी दुनिया बन गया पता नहीं चलामेरे लिए ये मेरी किताब जैसा हैजिसपर पहली बार क़लम चलाने को जी नहीं चाहतापर अपना लगने पर उसे घिस देता हूँभाई से दोस्तों से सबसे पढ़वायाऔर ये तेरा प्यार ऐसा ही तो है
मेरे लिए ये Sunday की छुट्टी से पहले वाली रात हैजो लगता है कि कभी ख़त्म ना होइसके आगे एक और दिन है की शांतिबस तू इस सुकून जैसा हैतू मुझसे मत पूँछ तेरा प्यार कैसा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Back at the 12th Square
I feel devastated. I feel lost and I don't have energy for anything. The reason is mostly my job. If I think harder, the reason is not...
-
Steve Jobs during his hippie days As I write this blog, I listen to some particular music- Laal Ishq by Arijit Singh and i will urge...
-
In the Beginning Three friends—Steve Jobs, Steve Wozniak, and Ronald Wayne—started it all by hanging out in Jobs’s parents’ gar...
No comments:
Post a Comment